HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा थाना के अंतर्गत समेला गांव में टनल के पास एक सड़क हादसा पेश आया है, यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में दो बच्चों समेत 20 लोग जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए टांडा अस्पताल भिजवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के 40 श्रद्धालु ज्वालामुखी से कांगड़ा आ रहे थे। इस दौरान समेला गांव में टनल के पास बस अचानक ही अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में 20 श्रद्धालु जख्मी हुए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीं 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा पहुंचाया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच शुरू की। थाना प्रभारी कांगड़ा संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group