HNN/ मनाली
पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते चचोगा में एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए जिन्होंने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि पिकअप (एचपी 58 बी 4317) में सामान लोड किया हुआ था तथा चालक सहित 3 व्यक्ति वाहन में सवार थे कि तभी चचोगा में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा चारों को पिकअप से बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में मेहर चंद पुत्र स्वर्गीय डुगलु राम ने देर रात जबकि 21 वर्षीय युवा राकेश पुत्र नीरत राम ने सुबह दम तोड़ा।
इसके अलावा वाहन चालक अभिषेक गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता वार्ड नंबर दो भजोगी मनाली घायल हुआ है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। मनाली थाना प्रभारी संदीप पठानिया ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।