HNN/ सोलन
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन चंबाघाट में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक युवक अनियंत्रित होकर डंगे से गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में आगामी जाँच भी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, युवक दिल्ली की बस पकड़ने के लिए चंबाघाट जा रहा था।
इस दौरान वह नशे की हालत में भी था। जिसके चलते वह डंगे के पास पहुँचते ही नीचे खाई में गिर गया। हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हुआ। इस दौरान घावों का ताव न सहते हुए उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।