HNN/ऊना
जिला ऊना में स्वां नदी पुल पर एक सड़क हादसा सामने आया है। जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी है। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय सूरज पुत्र संतोष राम निवासी नंगल कलां के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक सूरज बीते कल शाम को अपनी बहन के घर छत्तरपुर ढाड़ा गया हुआ था। जिसके बाद वह देर रात छत्तरपुर से वापिस घर आ रहा था। इसी दौरान जब वह संतोषगढ़ स्वां नदी के पुल पर पहुंचा तो अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।
वहीं घटना की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। एएसपी संजीव भाटिया द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।