HNN / मंडी
राजकीय वल्लभ महाविद्यालय, मंडी में 15 जनवरी, 2023 को सेना में अग्निवीर लिपिक/एसकेटी के लिए ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक एएस नाथ ने दी। उन्होंने बताया कि रोल नम्बर 200003, 200006, 200008, 200009, 2000015, 2000016, 200017, 200018, 200029, 200030, 200035, 200037, 200038, 200043 सफल हुए है।
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवार 01 फरवरी, 2023 को प्रातः 9 बजे दसवीं व बारहवीं पास की अंक तालिका, मूल निवासी प्रमाण पत्र, डोगरा जाति प्रमाण पत्र जो कि नायब तहसीलदार/तहसीलदार व एसडीएम द्वारा हस्ताक्षरित हो, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, 12 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, एनसीसी/खेलकूद प्रमाण पत्र, अविवाहित होने का प्रमाण पत्र सहित सेना भर्ती कार्यालय, मंडी में उपस्थित हों ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group