HNN/बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वावधान में होने जा रही अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर टीम का चयन 14 अप्रैल को होगा। बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विशाल जगोता ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को होने वाली इस चयन प्रक्रिया में बिलासपुर जिला की अंडर-19 क्रिकेट टीम चुनी जाएगी। इसमें पहली सितंबर 2005 के बाद पैदा हुए खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हो जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ट्रायल का कार्यभार बतौर संयोजक आरके रघु को सौंपा गया है जबकि चयन समिति में उमेश गौतमए विशाल रतवान, जितेंद्र ठाकुर, पवन ठाकुर व विनेंद्र डोगरा को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि 16 से 26 अप्रैल तक बिलासपुर टीम का प्रशिक्षण शिविर लगेगा। जबकि बिलासपुर की टीम अपना पहला मैच ऊना में चंबा जिला के साथ खेलेगी। यह प्रतियोगिता 3 दिवसीय मैचों की होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group