लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

अंडर-14 राष्ट्रीय स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन मुकाबलों का रहा दबदबा, कई टीमें नॉकआउट के करीब

Shailesh Saini | 6 जनवरी 2026 at 4:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पांवटा साहिब


पांवटा साहिब में आयोजित 69वीं अंडर-14 राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद लड़कों की वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025-26 में दूसरे दिन लीग चरण के मुकाबले पूरे जोश और प्रतिस्पर्धा के साथ खेले गए।

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्त्वावधान में तथा विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश की मेजवानी में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

चैंपियनशिप के दूसरे दिन कुल 24 वॉलीबॉल मुकाबले खेले गए। दिन के मुकाबलों में कई टीमों ने लगातार जीत दर्ज कर अपनी स्थिति मजबूत की, जबकि कुछ टीमों की नॉकआउट की राह मुश्किल होती नजर आई।

दूसरे दिन के प्रमुख मुकाबलों में गुजरात ने गोवा को पराजित किया। महाराष्ट्र ने सीबीएसई डब्ल्यूएसओ को हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। सीबीएसई ने पंजाब को शिकस्त दी, जिससे मुकाबले में संतुलन देखने को मिला।

अन्य मुकाबलों में हरियाणा ने सीआईएससीई को हराया, जबकि झारखंड ने केरल के खिलाफ जीत दर्ज की। उत्तराखंड ने केंद्रीय विद्यालय संगठन को पराजित कर लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखा और अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

दिन के अहम मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को हराकर प्रतियोगिता में वापसी की। इस जीत से मैदान पर मौजूद खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला।

इसके अतिरिक्त मुकाबलों में तेलंगाना ने सीबीएसई को हराया। सभी मैचों में खिलाड़ियों ने तेज गति, सटीक सर्विस, मजबूत ब्लॉकिंग और आक्रामक स्मैश का प्रदर्शन किया।

दूसरे दिन के परिणामों के बाद लीग चरण की स्थिति काफी हद तक स्पष्ट होने लगी है। कई टीमें नॉकआउट चरण में प्रवेश के बेहद करीब पहुंच गई हैं, जबकि कुछ टीमों के लिए आगामी मुकाबले निर्णायक साबित होंगे।

प्रतियोगिता स्थल पर पूरे दिन खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, टीम अधिकारियों और दर्शकों की मौजूदगी रही। आयोजन को लेकर व्यवस्थाएं सुचारू रहीं और मुकाबले तय समय पर संपन्न हुए।

चैंपियनशिप के आगामी दिनों में लीग चरण के शेष मुकाबलों के साथ नॉकआउट चरण की शुरुआत होगी, जिससे प्रतियोगिता और अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]