HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में बीते कल हुई भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। भारी बारिश होने से बिजली विभाग, जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा कई लोगों की जान भी गई है और कई लोग लापता है। प्रदेश में जगह-जगह भूस्ख़लन मार्ग वाहनों आवाजाही के लिए बंद पड़े हुए है। मार्ग बंद होने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से सोमवार सुबह 10:00 बजे तक चार नेशनल हाईवे व 338 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। सबसे ज्यादा सड़के शिमला, मंडी, कुल्लू व चंबा जिले में बाधित हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में 488 बिजली ट्रांसफार्मर व 116 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। इससे कई इलाकों में बिजली व पानी का संकट पैदा हो गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बरसात के कहर से एक बार फिर चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी क्षति पहुंच रही है। पंडोह डैम के कैंची मोड़ से कुल्लू के दयोड में 500 मीटर की दूरी पर एक तरफ सड़क लगभग 4 फुट नीचे ब्यास की ओर धंस गई। करीब 100 मीटर यह सड़क पूरी तरह से धंस जाने से एक लेन सड़क बंद हो गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group