लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive by: Shailesh Saini

Shri Renuka Ji Dam Project / राष्ट्रीय महत्व की बहुउद्देशीय श्री रेणुकाजी बांध परियोजना की तमाम आपत्तियां क्लीयर

हिमाचल में 300 गांवों की सड़कें रुकीं, सरकार ने दिए ये निर्देश

Published ByNEHA Date Nov 4, 2024

हिमाचल में सड़क निर्माण में जमीन की समस्या

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश में लगभग 300 गांव ऐसे हैं जो सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पा रहे हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि इन गांवों में सड़क निर्माण के लिए आवश्यक जमीन लोक निर्माण विभाग के नाम नहीं है और समय पर फॉरेस्ट क्लियरेंस नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश सरकार ने पंचायतों को इन मसलों को सुलझाने को कहा है।

अब हिमाचल में सड़क निर्माण के लिए नई शर्तें लागू की गई हैं। अगर किसी गांव के लोगों की जमीन सड़क निर्माण में आती है, तो उन्हें जमीन लोक निर्माण विभाग के नाम करनी होगी। इसके बाद ही सड़कों की डीपीआर तैयार की जाएगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण चार शुरू होने जा रहा है, जिसमें जनजातीय क्षेत्रों के गांवों को प्राथमिकता के आधार पर सड़क से जोड़ा जाना है।

लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ नरेंद्र सिंह पॉल ने कहा है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण चार के तहत चरण एक में छूटी सड़कों को जोड़ा जाना है। सरकार ने हिमाचल के छोटे से छोटे गांव को भी सड़क से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841