HNN/ऊना
हिमाचल प्रदेश सरकार के बिजली सब्सिडी वापस लेने के निर्णय से उद्योगों में हड़कंप मच गया है। गगरेट औद्योगिक संघ के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा कि इससे उद्योग बंद हो रहे हैं और रोजगार पर संकट आ गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान कि पड़ोसी राज्यों से एक रुपये सस्ती बिजली मिल रही है, यह हकीकत से कोसों दूर है।
प्रमोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को तत्काल इस पर निर्णय लेना चाहिए और सब्सिडी बहाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी और सब्सिडी वापस लेने से प्रदेश का औद्योगिक ढांचा तहस-नहस हो जाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गगरेट औद्योगिक संघ के महासचिव सुरेश शर्मा और संयुक्त सचिव चंचल शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को उद्योगों की समस्याओं का समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योग बंद होने से रोजगार पर संकट आ गया है और प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group