HNN/कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जलशक्ति विभाग में मल्टी टॉस्क वर्कर, फिटर और पंप ऑपरेटरों की भर्ती दिवाली के बाद शुरू होगी। जिला कांगड़ा में विभिन्न मंडलों में जरूरत के हिसाब से इन पदों को भरा जाएगा। इसके लिए नवंबर में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
फरवरी माह में फार्म भरवाए गए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और उपचुनाव के कारण यह भर्ती लटक गई थी। अब विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। धर्मशाला मंडल में मल्टी टॉस्क वर्कर, फीटर और पंप ऑपरेटर के करीब 40 पद भरे जाने हैं। जिले के मंडलों में करीब 300 से अधिक पदों पर भर्ती होने हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता सुमित कटोच ने कहा कि दिवाली के बाद मल्टी टॉस्क वर्कर, पंप ऑपरेटर और फीटर के पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की तिथि तय की जाएगी। इसके बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और मेरिट के आधार पर पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group