लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल प्रदेश : खुद को डीएम बताकर 22 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

NEHA | 5 नवंबर 2024 at 4:07 pm

हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले में आरोपी की जमानत याचिका खारिज

HNN/शिमला

राजधानी शिमला के न्यू शिमला थाना क्षेत्र में वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी दलीप सिंह नेगी ने खुद को डीएम बताकर छह युवाओं से लाखों रुपये ऐंठे थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सभी पैसों की बरामदगी कर ली है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आरोपी ने अपने सह-आरोपी रितेश के साथ मिलकर जाली दस्तावेज तैयार किए और युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र थमाए। पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते से साढ़े 22 लाख रुपये की बरामदगी की है। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अपने मोबाइल फोन और लेपटॉप तथा प्रिंटर का इस्तेमाल कर जाली दस्तावेज तैयार किए थे।

आरोपी की जमानत याचिका जिला अदालत ने खारिज कर दी है। आरोपी छह महीने से कैथू जेल में न्यायिक हिरासत में है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और लोगों को ऐसे ठगी के मामलों से सावधान रहने की सलाह दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]