लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल के ट्रैवल एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर पटियाला के कारोबारी से ठगे लाखों रुपए

Published ByAnkita Date Dec 15, 2023

HNN/ सोलन

हिमाचल प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातर बढ़ते ही जा रहे है। पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है परंतु फिर भी लोग ठगी का शिकार हो रहे है। अब एक नया मामला जिला सोलन का है, यहां एक ट्रैवल एजेंट ने पटियाला के कारोबारी से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए है।

आरोपी की पहचान विशाल गोयल निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पीड़ित ने इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ साजिश रचने व धोखाधड़ी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में कारोबारी इंद्रदीप सिंह निवासी घुम्मन कालोनी पटियाला ने बताया कि वह ग्रीन फिलर एग्रो सर्विसेज का प्रोपराइटर हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी विशाल गोयल ने उसे विश्वास में लेकर झांसा दिया कि वह उसकी मशरूम की फर्म को चालू करा देगा और साथ ही उसे परिवार समेत कनाडा भिजवा देगा।

जिसके बाद उनका सौदा 34 लाख 70 हजार रुपये में तय हुआ। लेकिन पूरी रकम लेने के बाद आरोपी ने न तो फर्म को चालू कराया और न ही कारोबारी व उसके परिवार को कनाडा भिजवाया और मांगने पर पैसे भी वापस नहीं किए है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841