लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरिपुरधार क्षेत्र की महिलाओं द्वारा नशा माफियों के खिलाफ निकली गई रैली

PARUL | 21 अगस्त 2023 at 3:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/हरिपुरधार

जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह के हरिपुरधार क्षेत्र की महिलाओं द्वारा नशा माफियों के खिलाफ सरकार की कोई कार्यवाही न होने पर नशा विरोधी रैली निकाली गई। नशा विरोधी रैली के माध्यम से महिलाओं ने सीएम को ज्ञापन भेजा और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। महिलाओं ने इस नशा विरोधी रैली में कहा कि उन्होंने पहले भी कई बार नशे के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया था। महिलाओं ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही एक नशा तस्कर द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।

महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन में कहा कि राजेंद्र ठाकुर की हत्या मामले में पुलिस द्वारा अभी तक केवल 3 आरोपियों को ही पकड़ा गया है जबकि इस हत्याकांड में 5 से 6 लोग शामिल थे। विरोध प्रदर्शन करती महिलाओं का कहना है कि अगर पुलिस ने इन तस्करों को सख्त सज़ा नहीं दी तो ऐसा ही होता रहेगा और युवाओं का भविष्य खतरे में आ जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

महिलाओं ने नशा माफियों के विरोध में निकली रैली के माध्यम से प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि यदि उन्होंने हरिपुरधार के होटलों, ढाबों, नाई की दुकानों, परचून की दुकानों में चल रहे अवैध नशे के कारोबार को बंद नहीं किया तो वह फिर से सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगी। सभी महिलाओं ने सरकार से निवेदन किया कि नशे के अवैध कारोबार को रोका जाए और राजेंद्र के हत्या करने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें