लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हरिपुरधार और गत्ताधार में बर्फबारी, सिरमौर में ठंड और बिजली संकट से जनजीवन प्रभावित

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 20 फ़रवरी 2025 at 6:01 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / हरिपुरधार

चूड़धार में ताजा हिमपात , कई इलाकों में बिजली गुल

सिरमौर: जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। हरिपुरधार, गत्ताधार और आसपास के क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है। वहीं, इस बर्फबारी के चलते कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

चूड़धार में भी ताजा बर्फबारी

सिरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल चूड़धार में भी 2 इंच से अधिक हिमपात हुआ है। बर्फबारी के कारण जहां क्षेत्र की खूबसूरती में इजाफा हुआ, वहीं कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। बारिश और ठंडी हवाओं के कारण कई स्थानों पर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नाहन में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित

बर्फबारी और बारिश का असर जिला मुख्यालय नाहन तक देखने को मिला। शहर के यशवंत विहार, धार क्यारी, आईटीआई, तालों और जमटा सहित कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इन इलाकों में सुबह तक भी बिजली बहाल नहीं हो पाई थी, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

तेज आंधी और ट्रिपिंग से बिगड़ी बिजली व्यवस्था

इस बीच, नाहन बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता दवन सिंह ने जानकारी दी कि तेज आंधी और फीडर ट्रिपिंग के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। उन्होंने बताया कि बिजली की तारें टूटने से समस्या उत्पन्न हुई, हालांकि दोपहर तक अधिकांश क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।

बर्फबारी और बारिश से ठंड में इजाफा

बर्फबारी के चलते सिरमौर में ठंड और बढ़ गई है। ऊंचाई वाले इलाकों में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश ने मौसम को और सर्द बना दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में और अधिक ठंड पड़ने की संभावना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें