सोलन में हुआ 350 करोड़ रुपये का सेब कारोबार

BySAPNA THAKUR

Oct 26, 2021

HNN/ सोलन

इस बार सीजन की शुरुवात से ही बागवानों को सेब के कम दाम मिले। हालाँकि बाद में दामों में इजाफा हुआ और बागवानों को उनकी फसल के बेहतर दाम मिलने शुरू हुए। तो वहीँ, प्रदेश में सेब की बंपर फसल हुई। प्रदेश में सेब सीजन लगभग सिमट गया है केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों का सेब ही बाकी बचा है।

वहीँ, पांच साल में यह पहला मौका है जब इस साल सोलन में 350 करोड़ रुपये तक सेब का कारोबार हुआ है। शिमला, कुल्लू, मंडी, किन्नौर, सोलन सहित सिरमौर से सोलन व परवाणू सेब मंडी में अब तक 31 लाख सेब की पेटियां पहुंच चुकी हैैं। मार्केट कमेटी सोलन के सचिव रविद्र शर्मा का कहना है कि इस बार सेब की बम्पर पैदावार के चलते 350 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है।

The short URL is: