HNN/हमीरपुर
हमीरपुर जिले के सुजानपुर तहसील कार्यालय में लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। यहां न तो बैठने के लिए बैंच हैं और न ही पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था है। रोजाना ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से विभिन्न कार्य करवाने के लिए लोग तहसील कार्यालय में पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
तहसील कार्यालय में रोजाना औसतन 200 लोग जमीन, प्रमाण पत्रों के साथ-साथ अन्य कार्यों के लिए पहुंचते हैं। लोगों को अपने कार्य खड़े-खड़े ही करवाने पड़ते हैं। कई बार तो स्टांप वेंडरों और अधिवक्ताओं को वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए अपनी कुर्सियां देनी पड़ती है। लोगों ने मांग की है कि यहां पर बैंच, कुर्सियों के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एसडीएम सुजानपुर रोहित शर्मा ने कहा कि तहसील कार्यालय में जल्द ही कूलर सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि डीसी कार्यालय को फर्नीचर सहित अन्य चीजों की मांग भेज दी है। उम्मीद है जल्द ही यहां पर कूलर के साथ-साथ बैठने की व्यवस्था भी लोगों को मिलेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group