ज्वालामुखी
मुख्यमंत्री राहत कोष व मंदिर न्यास से 178 गरीबों को वितरित हुए लगभग 19 लाख रुपये के चेक
गरीबों को सीधी आर्थिक सहायता
ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह ज्वालामुखी में 178 जरूरतमंद लाभार्थियों को लगभग 19 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के चेक वितरित किए। इनमें मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत 15 लोगों को 7 लाख रुपये, तीन लाभार्थियों को घर निर्माण हेतु 1.5 लाख रुपये तथा ज्वालामुखी मंदिर न्यास से विवाह सहायता के लिए लगभग 160 लाभार्थियों को 8.16 लाख रुपये के चेक दिए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सरकार की योजनाएं गरीबों के लिए बनी सहारा
विधायक संजय रत्न ने कहा कि राज्य सरकार गरीब वर्ग के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत महिलाओं को गृह निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल भी शुरू किया गया है।
वाल्मीकि समुदाय के लिए विशेष योजना
उन्होंने बताया कि ‘महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना’ के तहत सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम वाले वाल्मीकि समुदाय के सफाई कर्मियों को घर बनाने हेतु 3 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है।
मंदिर न्यास से क्षेत्रीय विकास को गति
विधायक ने कहा कि मंदिर न्यास की धनराशि ज्वालामुखी मंदिर के सौंदर्यीकरण, साफ-सफाई और सार्वजनिक शौचालय निर्माण में उपयोग की जा रही है। 31 मार्च 2025 तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की राशि स्वीकृत कर दी गई है।
बागवानी में प्रगति और ट्यूबवेल की सुविधा
जल संकट को दूर करने के लिए खुंडिया तहसील में 9 ट्यूबवेल तथा बल्ला क्षेत्र में मिनी ट्यूबवेल स्थापित किए गए हैं। बागवानी के लिए शिवा प्रोजेक्ट कांगड़ा जिला के 7 विकासखंडों में चलाया जा रहा है। इसमें सरकार 75% खर्च वहन करती है और पौधों की सिंचाई जल शक्ति विभाग द्वारा की जाती है। पॉलीहाउस निर्माण पर भी सरकार 50% सब्सिडी दे रही है।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर एसडीएम ज्वालामुखी डॉ. संजीव शर्मा, बीडीओ अंशु चंदेल, तहसीलदार राहुल, मंदिर अधिकारी मनोहर लाल, सहायक अभियंता भारत भूषण, सीडीपीओ सुशील शर्मा, पार्षद सुरेंद्र, नीरज, बलदेव सिंह ठाकुर, अश्वनी चौधरी, अनिल कुमार, प्रकाश चौधरी समेत लाभार्थी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group