HNN/नाहन
नाहन: सिरमौर पुलिस की AHTU/महिला पुलिस थाना नाहन की टीम ने हरियाणा के एक व्यक्ति को चिट्टे(हेरोइन) की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक पर नशे की यह तस्करी कर रहा था। इसी बीच वह बिरोजा फैक्टरी के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गत रविवार रात नाहन शहर, बिरोजा फैक्टरी, बनोग व दोसड़का की तरफ गश्त के लिए रवाना हुई थी। इसी बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुशवीन भाटिया नाम का एक व्यक्ति काफी समय से नाहन शहर में नशा बेचने का धंधा करता आ रहा है और वह रविवार को भी अपनी बाइक नंबर एचआर03डब्ल्यू-7710 पर नाहन शहर की तरफ चिट्टे की खेप लेकर पहुंच रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम ने बिरोजा फैक्टरी के समीप मझोली लिंक रोड़ पर नाकेबंदी कर दी। जहां हरियाणा के इस शख्स को पुलिस ने मौके पर धर दबोचा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी की पहचान कुशवीन भाटिया उर्फ चंदू निवासी दुर्गा कॉलोनी, नारायणगढ़ रोड़ कालाअंब, डाकघर हमीदपुर, तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला (हरियाणा) के तौर पर हुई है। इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 52.6 ग्राम चिट्टे की खेप सहित 6500 रुपए की नकदी भी बरामद की।
उधर, एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस थाना सदर नाहन में ND&PS Act के तहत केस दर्ज कर आरोपी कुशवीन भाटिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे अदालत में पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी जांच जारी है। पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी इस नशीले पदार्थ को कहां से लेकर आया था और इस अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग उसके साथ शामिल हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group