Himachalnow/नाहन
पच्छाद इलाके के विश्वजीत ठाकुर ने एक बार फिर सिरमौर जिले सहित प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने अलग-अलग फेंसिंग स्पर्धाओं में रजत और कांस्य मेडल पर कब्जा जमाया।
पच्छाद उपमंडल के मलाणा निवासी विश्वजीत ठाकुर ने हाल ही में जम्मू में आयोजित हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स तलवारबाजी (फेंसिंग) में कांस्य पदक जीता. विश्वजीत के इस बेहतर प्रदर्शन के चलते उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जगह बनाई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा विश्वजीत ने ऊना में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य फेंसिंग टूर्नामेंट में सिरमौर जिला का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने रजत पदक जीता। इस टूर्नामेंट से विश्वजीत का चयन केरल में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
उल्लेखनीय है कि फेंसिंग एक लड़ाई का खेल है, जिसमें दो एथलीट एक दूसरे पर हमला करने और बचाव करने के लिए तलवार का इस्तेमाल करते हैं। फेंसिंग तलवारबाजी का खेल है। विश्वजीत ठाकुर पंजाब यूनिवर्सिटी के एसजीजीएस खालसा कॉलेज महालपुर से पढ़ाई कर रहे हैं। यह युवा खिलाड़ी पिछले तीन साल से ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अबतक कई पदक अपने नाम कर चुका है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group