लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

साइंस मॉडल में परिधि और लोक नृत्य में पबियाना ने झटका पहलास्थान

Published ByPARUL Date Oct 25, 2024

साइंस मॉडल में परिधि और लोक नृत्य में पबियाना ने झटका पहला स्थान

HNN/राजगढ़

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पबियाना में क्लस्टर स्तर पर बाल मेला का सफल आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । पबियाना क्लस्टर के तहत आने वाले सभी स्कूलों के करी एक सौ बच्चों ने बाल मेले में भाग लिया। इस मेले में बच्चों द्वारा अलग अलग प्रतियोगिता में अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में एकल गायन, लोक नृत्य, क्विज, टीएलएम, साइंस मॉडल , स्किट व रोल पले तथा फन गेम के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल की भूमिका में अघ्यापक दिनेश सूर्या मांडिया घाट, वेद प्रकाश पबियाना तथा कमल देव प्रवक्ता पबियाना मौजूद रहे। सात प्रतियोगिताओं में से पबियाना स्कूल ने चार गतिविधियों में प्रथम स्थान पर अपना कब्जा बनाया। साइंस मॉडल में पबियाना की परिधि ठाकुर ने प्रथम तथा सेर जगास ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य में पबियाना ने प्रथम तथा नेई नेटी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। चौस में पहला स्थान पबियाना कि छात्रा किंजल ने तथा नेई नेटी के छात्र देवांश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्किट एवं रोल पले पबियाना में प्रथम तथा राणा घाट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वंही क्विज प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय राणा घाट ने पहला तथा राजकीय उच्च विद्यालय नेई नेटी ने दूसरा तथा एकल गायन में मिडिल स्कूल धमून ने पहला तथा चंबीधार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार टीएलएम में दुधम मतियाना ने प्रथम तथा राणा घाट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । लोक नृत्य में स्थानीय विद्यालय पबियाना ने खूब तालियां बटौरी। कार्यक्रम तथा स्टेज का संचालन विद्यालय के अध्यापक दिनेश शर्मा ने बखूबी ढंग से किया।स्कूल के प्रधानाचार्य राजमन सिंह नेगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में न केवल सांस्कृतिक विकास होता है बल्कि उनमे विश्वास तथा समस्या का सामना का हौंसला भी आता है। कार्यक्रम के अंत मे प्रदीप कुमार भोटा ने विभिन्न विद्यालयों से आये अध्यापकों तथा बच्चों का धन्यवाद किया ।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841