HNN/ बिलासपुर
सदर थाना के तहत ग्राम पंचायत मार्कंडेय के गांव जिनणू में दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया जिससे लाखों का नुक्सान हुआ है। हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक घर के अंदर रखा सामान राख हो चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिनणू गांव निवासी सुखराम के दो मंजिला मकान में शार्ट सर्किट के कारण अचानक ही चिंगारी सुलग गई।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर को आग की चपेट में ले लिया। तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने जब घर में आग भड़कती देखी तो वह मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने में जुट गए। हालांकि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई परंतु गाड़ी घर तक नहीं पहुंच सकी। लिहाजा ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक 1 लाख 80 हजार रुपये का नुक्सान हो चूका था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group