HNN / शिमला
सर्दियां शुरू होते ही प्रदेश में आगजनी की घटनाएं देखने को लगातार मिल रही है। अभी थोड़े दिन पहले भी एक व्यक्ति आग में जिंदा जल गया था तो वहीं अब दोबारा एक व्यक्ति के जिंदा जले होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के रोहडू उपमंडल के चिड़गांव में अचानक दो मंजिला मकान में आग लग गई।
लकड़ी का मकान होने के चलते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। जिसके चलते मकान का मालिक भी आग की भेंट चढ गया। मृतक व्यक्ति की पहचान राजदेव के रूप में हुई है। वहीं स्थानीय लोगों को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने मकान मालिक राजदेव के शव को सिविल अस्पताल रोहडू पहुंचाया जहां आज व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घर में आग कैसे लगी अभी पता नहीं चल पाया है वहीं पुलिस की टीम आगजनी के कारणों की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group