HNN/लाहौल-स्पीति
लाहौल-स्पीति में विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर उपमंडलीय पशु अस्पताल, उदयपुर में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. अमिताभ, उपनिदेशक, पशुपालन विभाग केलांग ने अध्यक्षता की। शिविर का मुख्य उद्देश्य रेबीज जैसी गंभीर बीमारी के प्रति पशुपालकों व आम जनता को जागरूक करना था।
शिविर में डॉ. आयुष ने रेबीज पर एक जानकारीपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने इस घातक बीमारी के लक्षण, रोकथाम व टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पालतू पशुओं का नियमित रूप से टीकाकरण कराएं, ताकि इस जानलेवा बीमारी से बचाव हो सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शिविर के दौरान पशुपालकों को रेबीज के बारे में जागरूक किया गया और उनके पालतू जानवरों का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई पशुपालक और स्थानीय लोग शामिल हुए, जिन्होंने इस शिविर से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। डॉ. अमिताभ ने अपने समापन भाषण में कहा कि रेबीज जैसी घातक बीमारी से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group