लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधायक नीरज नैयर ने बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम का किया शुभारंभ

PARUL | 25 अक्तूबर 2023 at 4:10 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा निखारता है बाल विज्ञान कांग्रेस- नीरज नैयर

HNN/चंबा

स्कूली शिक्षा के दौरान विद्यार्थियों को वैज्ञानिक विचारों से अवगत कराया जाए तो वे भविष्य में एक विज्ञानी के रूप में विकसित हो सकते हैं। यह बात विधायक नीरज नैयर ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक तर्कशीलता, विश्लेषण एवं कौशल व समस्या के समाधान के लिए रचनात्मक दृष्टिकोण की भावना से संवर्धित हो सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नैयर ने कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों में बदलाव लाने की एक प्रक्रिया है, जो उनमें विज्ञान की भावना व अपने दैनिक जीवन में विज्ञान की विधियों को लागू करने की क्षमता विकसित करता है। बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों को सूक्ष्‌म स्तर पर छोटी अनुसंधान गतिविधियों को पूरा करने का एक मंच है। उन्होंने वैज्ञानिक प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वैज्ञानिक क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें और देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देना सुनिश्चित बनाएं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चंबा में शिक्षा के क्षेत्र में चौमुखी विकास करना सुनिश्चित बनाया जा रहा है जिससे भविष्य में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस दौरान विधायक नीरज नैयर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया और बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।

राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में आयोजित हो रहे बाल विज्ञान कांग्रेस कार्यक्रम में जिला के सभी उपमंडल से कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के 94 विद्यालयों के लगभग 550 प्रतिभागी विद्यार्थी भाग ले रहे है। वैज्ञानिक प्रतिस्पर्धा में प्रश्नोत्तरी, विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों, गणित ओलंपियाड और मॉडल सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। वैज्ञानिक प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर से लेकर राज्यराज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।

इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी भारती नैयर, उप निदेशक प्यार सिंह चाढक, डिप्टी डीईओ जितेंद्र सूर्य, ओएसडी उमाकांत, प्रधानाचार्य विकास महाजन, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी नरेश राणा, नॉमिनेटेड पार्षद जीवन सालरिया, उपाध्यक्ष लियाकत खान व खंड अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल भूपेंद्र सहित विभिन्न स्कूलों का स्टाफ और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]