लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

विधानसभा मानसून सत्र -दो साल में बनकर तैयार होगा आईटी पार्क- मंत्री

PRIYANKA THAKUR | 12 अगस्त 2021 at 12:45 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / धर्मशाला

 विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के चैतडू में दो साल में आईटी पार्क बनकर तैयार होगा। सरकार ने 11-06-2019 को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ़ इंडिया (एसटीपीआई) के साथ समझौता ज्ञापन ह्स्ताक्षरित किया गया है। धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया के सवाल के जवाब में तकनीकी शिक्षा मंत्री राम लाल मारकंडा ने बताया कि चैतडू में आईटीपार्क बनना प्रस्तावित है। पार्क का कार्य 30-06-2023 को पुरा होना प्रस्तावित है।

आईटी पार्क से खुलेंगे रोजगार के द्वार- नैहरिया

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला के चैतडू में आईटी पार्क बनने से रोजगार के द्वार खुलेंगे। वर्तमान समय में हिमाचल के बहुत से युवा बहरी राज्यों में नौकरी कर रहे हैं, जबकि कोरोना काल में कई युवाओं को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में धर्मशाला के चैतडू में आईटी पार्क बनने से बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। विधायक नैहरिया ने चैतडू में आईटी पार्क बनाने का सरकार का धन्यवाद किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें