HNN/ ऊना
वन विभाग की टीम ने एक ट्रक को पकड़ा है जिसमें लकड़ियां लदी हुई थी। ट्रक में बिना परमिट और दस्तावेज के लकड़ियां ले जाने पर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जानकारी अनुसार पंजाब-हिमाचल की सीमा पर स्थित गांव पंडोगा में वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी की हुई थी। टीम का नेतृत्व वन विभाग के रेंज अधिकारी संजीव ठाकुर कर रहे थे।
इस दौरान टीम को एक ट्रक ऊना की ओर से होशियारपुर जाता हुआ दिखाई दिया जो लकड़ियों से लदा हुआ था। टीम द्वारा जब ट्रक को जांच के लिए रुकवाया गया तो चालक मौके से भागने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर चालक को दबोच लिया और लकड़ियां ले जाने के सम्बन्ध में परमिट पेश करने को कहा तो वह नहीं कर पाया। लिहाजा टीम ने कार्यवाही अमल में लाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group