रोहतांग दर्रे सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात

BySAPNA THAKUR

Nov 2, 2021

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बीते रोज एक बार फिर से हिमपात हुआ है। ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर से बर्फबारी के बाद शीतलहर तेज हो गई है। बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है जिससे बर्फबारी वाले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ गई है। बता दें कि सोमवार को शिमला सहित कई क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।

तो वहीं दूसरी तरफ कुल्लू-मनाली सहित लाहौल-स्पीति में मौसम ने करवट बदली और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। इस दौरान रोहतांग दर्रा सहित मनाली की मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, देउ टिब्बा, हनुमान टिब्बा, शेतीधार, दशौहर लेक तथा ब्यास कुंड में ताजा हिमपात हुआ।

The short URL is: