घायल की हालत गंभीर, पीजीआई रैफर
HNN / गुरप्रीत धुन्ना, बद्दी
पुलिस थाना बद्दी के तहत अमरावती अपार्टमेंट के समीप हमलावरों ने कंपनी के बाहर एक व्यक्ति का रास्ता रोककर जमकर मारपीट की। हमलावरों ने व्यक्ति को लोहे की पाईप से पीटने के बाद चाकूनुमा चीज उसके पेट में घोंप दी। हमले में व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। ईएसआई काठा में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने के चलते व्यक्ति को पीजीआई रैफर कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला का दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस थाना बद्दी में दर्ज बयान में रोहित कुमार पुत्र चंद्रवीर सिंह निवासी गांव व डाकघर कटनी, तहसील मुरवारी कटनी, जिला जबलपुर, मध्य प्रदेश ने बताया कि वह अमरावती अपार्टमेंट में रहता है। बीती रात करीबन 8 बजे इसका जीजा राजेश कुमार कंपनी में शिफ्ट चेंज करवा रहा था तो उसी समय अभिषेक अपने तीन साथियों के साथ आया और कंपनी के गेट के बाहर इसके जीजा राजेश कुमार का रास्ता रोककर मारपीट करने लगे।
अभिषेक व इसके साथियों ने जीजा पर लोहे की पाईप से हमला किया और इसी दौरान उन्होंने चाकूनुमा चीज उसके पेट में घोंप दी। इसके बाद गंभीर हालत में ईएसआई मॉडल अस्पताल काठा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत होने के चलते राजेश कुमार को पीजीआई रैफर कर दिया।
उधर , डीएसपी बद्द नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ 341, 323, 341 के तहत मारपीट का मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group