HNN/नाहन
सिरमौर जिले के बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैनवाला में अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस 2024 मनाया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी इशाक मोहम्मद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम में लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया। इशाक मोहम्मद ने छात्राओं को उनके अधिकारों, गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में भी बताया गया.
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका ने बालिकाओं के कैरियर अवसरों और एज में आ रहे विभिन्न बदलावों के बारे में जानकारी दी। डीसीपीयू प्रवीण ने बालिकाओं को भविष्य की चुनौतियों के बारे में सजग किया।
सहायक सुरेश सांख्य ने बालिकाओं को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं और छात्रवृत्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चाइल्ड हेल्प लाइन कार्यकर्ता राजेंद्र ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी।
ग्राम पंचायत परधान आमवाला सैनवाला संदीपक तोमर ने सावित्रीबाई फूले और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बालिका शिक्षा के योगदान को बालिकाओं के साथ साझा किया।
कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान ने सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता, पंचायत के सदस्य और विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group