अयोध्या में रामनवमी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस दिन सूर्य की किरणों करीब पांच मिनट तक रामलला के मस्तक पर अभिषेक करेंगी। इस दिन जो भी श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने आएंगे, उन्हें सुविधाजनक तरीके से दर्शन हो सकें, इसकी तैयारी की जा रही है।
श्री राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि रामनवमी के दिन भगवान के माथे पर दोपहर 12.16 बजे के करीब पांच मिनट के लिए सूर्य किरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन रामनवमी की सारी व्यवस्थाएं कर रहा है।
नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में रामनवमी मेले की तैयारी को लेकर आज बैठक होगी। इसमें राम मंदिर निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर तक मंदिर का निर्माण पूर्ण होने का प्रयास है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group