HNN/राजगढ़
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरवा के जमा एक और जमा दो के विद्यार्थियों के लिए हरिपुरधार के निकट मानव हिल रिजोर्ट में पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हो गई। इस कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने मानव हिल रिजार्ट में पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार विषय का व्यावहारिक ज्ञान अर्जित किया।
पर्यटन व्यवसाय का अध्ययन कर रहे इन विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय व्यवहारिक कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को पर्यटन व्यवसाय से संबंधित कुकिंग, कैटरिंग, हाउसकीपिंग, ट्रैकिंग, टेंट फिटिंग और स्वच्छता एवं साफ सफाई आदि विषयों की व्यावहारिक जानकारी दी गई । मानव हिल रिजोर्ट में रात्रि ठहराव के दौरान विद्यार्थियों ने सिरमौरी नाटीयों और रासा नृत्य आदि सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया और रिजोर्ट में रात्रि में कैंप फायर के दौरान गीत संगीत कार्यक्रमों का जमकर आनंद लिया, ।
इस दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिन शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरवा की जमा एक की छात्रा अर्चना कुमारी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया जबकि इसी पाठशाला की जमा दो की छात्रा कुमारी शिल्पी ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। पाठशाला की जमा एक की छात्रा कुमारी अंबिका ने क्विज प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया।
मानव हिल रिजोर्ट के प्रबंध निदेशक मेलाराम शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय की अपार संभावनाएं हैं और इस व्यवसाय के अंतर्गत युवा न केवल स्वरोजगार के माध्यम से जीवन यापन कर सकते हैं अपित दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरवा के व्यावसायिक अध्यापक विक्रम ठाकुर ने पर्यटन विषय की विभिन्न विधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के नैसर्गिक भौगोलिक परिदृश्यों के कारण यहां साल भर के दौरान हर मौसम में विश्व भर से लाखों सैलानी भ्रमण करने आते हैं और इसी कारण इस राज्य में पर्यटन व्यवसाय की अपार संभावनाएं हैं ।
कार्यशाला के दौरान हरिपुरधार से आए ट्रैकिंग के एक्सपर्ट अनिल राणा और प्रवीण ठाकुर ने विद्यार्थियों को कैंपिंग टेंट लगाने के तौर तरीकों के साथ-साथ ट्रैकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला के दौरान विद्यालय के अध्यापक ज्योति ठाकुर और वेद प्रकाश के अलावा सेवादार सुमित्रा देवी ने भी कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों में अनुशासन और उचित व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान किया।