मौसम में बदलाव के कारण वायरल की चपेट में आ रहे लोग

BySAPNA THAKUR

Nov 11, 2021

HNN/ चंबा

जिला में मौसम में परिवर्तन के चलते बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। मौसम में आ रहे बदलाव के कारण लोग सर्दी, जुकाम, उल्टी व बुखार से पीडि़त हो रहे हैं। वायरल फीवर के रोजाना मरीज मेडिकल कॉलेज में आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं।

लोगों को सर्दी, खांसी व बुखार की अधिक शिकायत हो रही है। जिला के अधिकतर बुजुर्ग, युवक व युवतियां तथा छोटे बच्चे मौसम में आए बदलाव से वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। बता दें कि मेडिकल कॉलेज चंबा में एक सप्ताह में 670 के करीब वायरल से पीड़ित लोग अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच चुके हैं।

एसएम डॉ. देवेंद्र कुमार ने कहा कि मेडिकल कॉलेज चंबा की ओपीडी में रोजाना सर्दी-खांसी, जुकाम और पेट दर्द से पीड़ित 180 मरीज उपचार करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। वायरल फीवर की वजह से छोटे बच्चों की छाती जाम हो रही है, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है। लोग एहतियात बरतें।

The short URL is: