Featured News

HNN / शिमला

जिला सिरमौर पांवटा साहिब ब्लॉक कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक वीरवार को होटल गुरुकृपा बद्रीपुर पांवटा साहिब में जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर व 14 मार्च को शिमला जाने के बारे में एक रणनीति तैयार की गई।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधिमंडल 8 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला था। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समस्त आउटसोर्स महासंघ को 14 मार्च 2022 को दोबारा शिमला मिलने के लिए बुलाया है।

इसी के चलते यह बैठक वीरवार को बुलाई गई। इस दौरान ब्लाक कार्यकारिणी ने सभी आउटसोर्स कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में 14 मार्च को शिमला जाए। इस बैठक में मुख्य रूप से गोपाल, प्रदीप, रिजवान, कमलेश कुमारी, हरविंद्र कौर, मुकेश और प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।

Share On Whatsapp