Himachalnow/शिमला
सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की झूठी खबर फैलाने के मामले में साइबर अपराध पुलिस स्टेशन, शिमला ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस तरह की खबरें प्रसारित कर राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने की साजिश की गई है।
प्रवक्ता ने जानकारी दी कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान के लिए साइबर टीम सक्रिय हो गई है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी खबर को सत्यापित किए बिना साझा न करें। साथ ही, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत जानकारी पुलिस को दें ताकि ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।