HNN/ ऊना
आईएसबीटी ऊना में एक महिला की कलाई से सोने का कंगन काटने का मामला सामने आया है। हालाँकि इनमें से एक महिला भजन कौर निवासी संगरूर, पंजाब को तो पकड़ लिया गया जबकि दो मौके से फरार हो गए। लिहाज़ा सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार किया गया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
जानकारी अनुसार भदसाली निवासी संतोष कुमारी ने कलाई में सोने का कंगन पहना हुआ था जिसे भजन कौर ने बड़ी सफाई से काट डाला। इस दौरान महिला ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए और महिला को मौके से पकड़ लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वहीँ, महिला की साथी व एक युवक कंगन लेकर मौके से फरार हो गए। डीएसपी हैडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि कंगन काटने वाली एक महिला को हिरासत में ले लिया गया है जबकि दो फरार चल रहे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group