लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महाविद्यालय चौकीमन्यार में आईक्यूएसी के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन।

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
25 नवंबर, 2024 at 10:26 am

Himachalnow/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी )के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें राजकीय महाविद्यालय अम्व की आचार्य डॉ० वंदना कौंडल ने वैश्विक संचार कौशल में अंग्रेजी भाषा का योगदान कर विशेष व्याख्यान किया तथा भाषा की तकनीकी बारीकियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841