Himachalnow / शिमला
ड्राइवर-कंडक्टर पर नहीं होगी कार्रवाई
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने स्पष्ट किया कि शिमला की एक बस में डिबेट सुनने के मामले में ड्राइवर और कंडक्टर पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस मामले में ढली उपमंडलीय प्रबंधक की ओर से नोटिस जारी किया गया था, लेकिन प्रबंध निदेशक ने इसे निराधार बताते हुए कार्रवाई की संभावना को खारिज कर दिया।
क्या है मामला?
1 नवंबर को बस संख्या HP-63-C-5134 शिमला से संजौली की ओर जा रही थी। आरोप लगाया गया कि बस में एक यात्री के मोबाइल से सार्वजनिक रूप से ऊंची आवाज में डिबेट का ऑडियो चल रहा था। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं के खिलाफ कथित दुष्प्रचार किया जा रहा था। शिकायत के अनुसार, ड्राइवर और कंडक्टर को यह ऑडियो बंद करवाना चाहिए था।
ड्राइवर-कंडक्टर को नोटिस जारी
इस घटना पर 25 नवंबर को ड्राइवर टेक राज और कंडक्टर शेषराम को नोटिस जारी किया गया था, जिसमें तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया। शिकायतकर्ता सैमुअल प्रकाश ने यह शिकायत मुख्यमंत्री के अवर सचिव को 5 नवंबर को भेजी थी।
HRTC का स्पष्टीकरण
रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि शिकायत पूरी तरह से निराधार है। ऑडियो एक यात्री के निजी मोबाइल पर चल रहा था, न कि बस में किसी उपकरण से। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारियों को भविष्य में नोटिस की भाषा और प्रक्रिया पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। ड्राइवर और कंडक्टर को निर्दोष मानते हुए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी।