HNN / संगड़ाह
मुख्य बाजार संगड़ाह में दीपावली अथवा फेस्टिव सीजन के चलते बाजारों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे है। ज्यादातर मिठाई, कपड़े, किराना व दीपावली से संबंधित सामान की दुकानों में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है।
दुकानदारों के अनुसार गत 2 वर्षों में कोरोना की पाबंदियों के चलते कारोबार मंदा रहा, मगर इस बार अच्छी खासी बिक्री हो रही है। गौरतलब है कि, विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली 44 पंचायतों मे गठित एसएचजी की महिलाओं द्वारा समिति सभागार में हिमईरा के नाम से सांझी दुकान भी चलाई जा रही है।
महिलाओं के अलग-अलग स्वयं सहायता समूह द्वारा अलग-अलग लोकल प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे है और एसएचजी द्वारा तैयार किए जा रहे रोडो जूस, जैम व स्क्वैश की हिमाचल के राज्यपाल द्वारा भी सराहना की जा चुकी है।