HNN / चंबा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीरवार को चंबा दौरे पर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस जवानों सहित सभी सुरक्षा एजेंसियां जिला मुख्यालय चंबा पहुंच रही हैं। यहां पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए जायजा लिया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री के चंबा दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो। ऐसे में गगरेट पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल सुरजीत कुमार की भी पीएम दौरे को लेकर चंबा में ड्यूटी लगाई गई थी।
यहां ड्यूटी के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। बता दें कि 46 वर्षीय हेड कांस्टेबल सुरजीत कुमार जिला ऊना के अम्ब के रहने वाले थे। वह गगरेट पुलिस थाना में तैनात थे। चम्बा में वह पुलिस कर्मचारियों के साथ होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में ठहरे हुए थे। यहां देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लेकिन आज सुबह अचानक उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने हेड कॉन्स्टेबल सुरजीत कुमार की मौत की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group