लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से हटाए गए दर्जनों गरीब परिवारों के नाम…

SAPNA THAKUR | 3 अक्तूबर 2021 at 4:32 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कोलावाला भूड़ पंचायत के ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

HNN/ नाहन

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की कोलावाला भूड़ पंचायत से दर्जनों गरीब परिवारों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना से हटाए गए हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं तथा इस बाबत एक शिकायत पत्र पंचायत प्रधान को सौंप कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पंचायत प्रधान रीतू चौधरी को सौंपे गए शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत के तकरीबन 45 ऐसे परिवार है जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से हटा दिए गए है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पंचायत से 166 लोगों के नाम भेजे गए थे।

परंतु ऐसे लोग जो कच्चे मकानों में रह रहे हैं और इस योजना का लाभ उठाने के हकदार हैं उन्हें ही सूची से बाहर निकाल दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी स्कीम है जिसका उद्देश्य कमजोर वर्गों को सस्ते घर प्रदान करना है।

परंतु कोलावाला भूड़ पंचायत में ऐसे परिवारों के नाम सूची से हटा दिए गए जिन्हें इस योजना की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। उन्होंने पंचायत प्रधान से अपील की है कि इस योजना के बजट का तब तक वितरण न किया जाए जब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच ना हो।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें