HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में पिछले 2-3 दिनों से मौसम का मिजाज़ बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और शिमला में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी व मध्यम व मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अंधड़, ओलावृष्टि के साथ बिजली कड़कने का भी पूर्वानुमान है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की दर से तेज आंधी चलने की संभावना है। वहीं, 18, 19, 20 और 21 के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का कहर जारी है। जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group