लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पैसों के लेनदेन को लेकर की गई थी दोनों महिलाओं की हत्या…

SAPNA THAKUR | 20 फ़रवरी 2022 at 10:25 am

HNN/ सोलन

जिला में 2 महिलाओं के गठरियों में मिले शव मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जी हां, इनमें एक महिला की हत्या जहां पैसों के लेन-देन को लेकर की गई तो वहीं दूसरी महिला की हत्या राज न उगल देने के कारण की गई है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुद इस बात का खुलासा किया है। दरअसल, परवाणू-शिमला हाइवे पर कोटि के पास खाई में 2 चादर की गठरियां मिली। जब इन्हें खोला गया तो इसमें से लड़कियों की डेथ बॉडी मिली।

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लिया और इसकी जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो टैक्सी चालकों को हिरासत में लेकर रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने उक्त आरोपियों से कड़ी पूछताछ की। आरोपियों ने खुलासा किया है कि उनकी मृतक महिलाओं के साथ फोन पर बातचीत होती रहती थी। हत्या से एक दिन पहले चारों पंजाब के खरड़ में स्थित फ्लैट में मौजूद थे।

यहां पर एक महिला की पैसे के लेनदेन को लेकर बहस हो गई और जब यह महिला चिल्लाने लगी तो उसका मुंह बंद कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने हत्या के इस गुनाह को छिपाने के लिए दूसरी महिला को भी मार डाला। जिसके बाद दोनों के शव परवाणू में कोटि के समीप फैंक दिए गए।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841