लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन नाहन में परेड़ का आयोजन

Published ByPARUL Date Oct 22, 2024

HNN/नाहन

पुलिस स्मृति दिवस” के उपलक्ष्य पर पुलिस लाइन नाहन में परेड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा, एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा, डीएसपी रमाकांत ठाकुर समेत पुलिस जवानों ने गत वर्ष शहीद हुए पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस स्मृति दिवस 21 से 27 अक्टूबर तक पूरे सप्ताह “पुलिस कल्याण सप्ताह” के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की खेलकूद समेत वाद-विवाद प्रतियोगिताओं और अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841