HNN/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में स्वारघाट थाना क्षेत्र में स्पेशल डिटेक्शन टीम ने ट्रक चालक और परिचालक को 3.55 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान चालक संजीव कुमार निवासी गांव निहाल जिला बिलासपुर और परिचालक रिशव निवासी गांव चड़गांव जिला शिमला के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वारघाट थाना क्षेत्र में स्पेशल डिटेक्शन टीम ने चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर डढ़वाल में नाकाबंदी की हुई थी। जिसके चलते वहां वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तलाशी लेने पर ट्रक के डैश बोर्ड से 3.55 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। डीएसपी श्री नयनादेवी जी विक्रांत बोंसरा ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group