HNN/ बिलासपुर
जिला बिलासपुर में सोने व चांदी के आभूषण लेकर फरार हुए 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है। आरोपियों की पहचान अजय पुत्र मदन और हैप्पी पुत्र संजू निवासी संदौली जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मामला आठ सितंबर को मलोखर गांव का है, यहां शातिर चांदी व सोने के आभूषण चुरा कर फरार हो गए थे। घटना के बाद इस बाबत देवेंद्र निवासी चढाऊ व गोकुल निवासी मलोखर ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद अब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर पुलिस ने चोरों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया। उधर, एएसपी शिव कुमार चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों से चांदी व सोने के 109 ग्राम आभूषण बरामद किए है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group