HNN/कांगड़ा
पालमपुरः चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के डा. जीसी नेगी पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न विश्वविद्यालय के सहयोग से “सतत पशु उत्पादन और पशु स्वास्थ्य” पर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर कुलपति डा. नवीन कुमार ने पशु उत्पादन और पशु स्वास्थ्य पर अधिक सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पशुधन उद्योग में सतत विकास को पर्यावरण की रक्षा करते हुए लगातार विषम परिस्थितियों में पाले जाने वाले पशुओं से प्राप्त सुरक्षित और सुरक्षित भोजन के लिए दुनिया की बढ़ती आबादी की मांगों को पूरा करना चाहिए। डा. नवीन ने कार्यशाला के लिए ऑस्ट्रेलिया से आई टीम के सदस्यों का स्वागत करते हुए उनकी सराहना भी की।
प्रशिक्षण के समन्वयक सह विभागाध्यक्ष डा. राजेश चहोता ने बताया कि इस कार्यशाला में मेलबर्न विश्वविद्यालय के चार वैज्ञानिकों डॉ. ग्रांट रॉलिन (टीम लीडर), डॉ. रोजर पास्किन, डॉ. जेफ केव और डॉ. सुरिंदर सिंह स्नातकोत्तर छात्रों, महाविद्यालय के युवा संकाय सदस्यों को संक्रामक पशुधन रोग निदान और पशुधन रोगों को नियंत्रित करने और रोकने के लिए विभिन्न महामारी विज्ञान उपकरणों में अपने कौशल को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।