HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल
जिला ऊना के समस्त पशु चिकित्सालयों में पालतू और आवारा श्वानों का निःशुल्क रेबीज टीकाकरण किया जाएगा। उप निदेशक पशु पालन डॉ विनय शर्मा ने बताया कि यह टीकाकरण 8 अक्तूबर तक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष विश्व रेबीज दिवस की थीम ब्रेकिंग रेबीज बाउंड्रीज यानी रेबीज की सीमाओं को तोड़ना रखी गई है। डॉ विनय ने बताया कि पशुपालन विभाग गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर समाज को रेबीज के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने पशु पालन विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आवाहन किया कि रेबीज जैसी खतरनाक बीमारी बारे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें ताकि रेबीज से होने वाली बीमारी को खत्म किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि अपने घर में पालतू श्वानों का एंटी रेबीज़ टीकाकरण अवश्य करवाए। क्योंकि यह पूरी तरह से मानवरक्षित है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group