POWERCUT-NHN.jpg

पांवटा साहिब में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

HNN/ पांवटा

सहायक अभियंता बिजली विभाग सब डिवीजन पांवटा मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी एचटी लाइन तथा 11 केवी फीडर में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

उन्होंने कहा कि बद्रीपुर, मुख्य बाजार पांवटा, यमुना विहार, वार्ड नंबर 05, अनाज मंडी, शमशेरपुर, बीएसएनल ऑफिस, तहसील ऑफिस, इंदिरा मार्केट, पुलिस स्टेशन, वेटरनरी हॉस्पिटल, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब, कोर्ट कंपलेक्स, गीता भवन, बैंक कॉलोनी, गोविंदघाट, वाई पॉइंट, पाल हवेली, बांगरन चौक, एकता कॉलोनी, मोगिनंद, बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक, कृपालशीला, व देइजी साहिबा मंदिर आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।


by

Tags: