लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांच वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेगा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, जानिए शेड्यूल…..

Ankita | 27 जून 2023 at 2:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ धर्मशाला

आगामी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है जिसमे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को पांच मैचों की मेजबानी करने का मौका मिलेगा। यह खबर मिलते ही प्रदेश के क्रिकेट प्रशंसकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

धर्मशाला में पहला मैच 7 अक्तबूर को बांग्लादेश ओर अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह विश्व कप का तीसरा मुकाबला होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 10 अक्तबूर को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। धर्मशाला में तीसरा मैच 17 अक्तबूर को दक्षिण अफ्रीका ओर क्वालीफायर वन टीम के बीच होगा। इसके बाद 22 अक्तबूर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। धर्मशाला में पांचवां और अंतिम मैच 28 अक्तबूर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर प्रदेश के लोग काफी उत्साहित हैं। वही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया कि मैचों से जुड़ी सभी तैयारियां जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें